ओडिशा में लापता 26 साल की महिला क्रिकेटर का शव जंगल में मिला

  • 0:41
  • प्रकाशित: जनवरी 14, 2023
ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई 11 जनवरी से लापता थीं और उनका शव शुक्रवार को कटक के करीब घने जंगल में मिला. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कटक के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा कि उनका शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था.