BMW Accident Truth: क्यों हादसे के बाद 19 KM दूर ले गए? | BMW Accident | Shubhankar Mishra

  • 6:20
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

BMW Accident Truth: दिल्ली कैंट इलाके में हुए BMW हादसे ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में सामने आया है कि जिस न्यू लाइफ अस्पताल में पीड़ित दंपति को भर्ती कराया गया था, वह अस्पताल आरोपी महिला चालक गगनप्रीत के पिता का ही है. सूत्रों के मुताबिक गगनप्रीत के पिता परीक्षित उस अस्पताल के तीन साझेदारों में से एक हैं. यही वजह है कि सवाल उठ रहे हैं कि हादसे के बाद घायल दंपति को नज़दीकी अस्पतालों की बजाय लगभग 17-19 किलोमीटर दूर इस अस्पताल क्यों ले जाया गया. 

संबंधित वीडियो