इजरायली दूतावास के बाहर धमाके में शक की सुई ईरानी संदिग्धों पर

  • 4:08
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2021
इजरायली दूतावास (Israeli Embassy Delhi Blast) के बाहर धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने जांच में कहा है कि यह कम तीव्रता का धमाका था, लेकिन यह एक ट्रेलर हो सकता है. धमाके की जगह गड्ढा हुआ और बॉल बेयरिंग भी बरामद हुए. धमाके के पीछे एक संदेश देने का मकसद है. घटनास्थल से बरामद पत्र इजरायली राजदूत (Israeli Ambassador) लिखा गया है. इसमें दो ईरानी परमाणु वैज्ञानिक समेत दो अधिकारियों की मौत का भी जिक्र है. माना जा रहा है कि इसमें ईरानी संदिग्धों (Irani suspects) का हाथ हो सकता है. 2012 में भी ऐसा ही एक धमाका इजरायली दूतावास के पास हुआ था.

संबंधित वीडियो