कोरोनावायरस के साथ ब्लैक फंगस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसे म्यूकोरमाइकोसिस भी कहा जाता है. कई राज्यों से ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. यह इंफेक्शन दिमाग, फेफड़े या स्किन में हो सकता है. इसके चलते आंखों की रोशनी तक जा सकती है. जबड़े और नाक की हड्डी गल सकती है. जानिए 'म्यूकोरमाइकोसिस' यानी ब्लैक फंगस से कितना खतरा है आपको...