बीजेपी ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर एक लाख गांवों में कोविड मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सभी राज्य इकाइयों से कहा है कि 30 मई को जब मोदी सरकार के सात साल पूरे हों, उस अवसर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होना चाहिए. देशभर के पार्टी पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक लाख गांवों तक पहुंचना है. इनमें उन गांवों का खासतौर से चयन किया जाए जहां कोरोना के मामले मिले हों. इन गांवों में पार्टी कार्यकर्ता कोविड से जुड़ी राहत सामग्री का वितरण करेंगे.