कच्छ में एक युवती ने 13 जनवरी को नलिया पुलिस में एक फरियाद देकर कहा कि वो मुंबई में शादी करके रहने गई थी, लेकिन ससुरालवालों से उसकी नहीं निभी, इसलिए वो गुजरात के कच्छ के नलिया में अपनी मां के पास वापस रहने आ गई. वो नौकरी की तलाश में थी. नौकरी और पैसा देने के बहाने कुछ लोगों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया.