नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाने के लिए बीजेपी एक बड़ा अभियान चलाएगी. यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा. देश के 700 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस, किसान सभाएं और चौपाल होंगी. 100 प्रेस कांफ्रेंस और 700 किसान सभाएं तथा चौपाल आयोजित होंगी. इस अभियान में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ मंत्री जुटेंगे. कानूनों को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया जाएगा. किसान संगठनों की आंदोलन तेज करने की चेतावनी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.