महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत की प्रक्रिया के दौरान बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट करने के बाद बाहर आकर देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सत्र को असंवैधानिक और अवैध करार दिया है. फडणवीस ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल को सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए पत्र सौंपने जा रहे हैं.