Adivasi factor in 2024 polls: बीते 10 सालों में कांग्रेस से छिटककर बीजेपी के पाले में आए आदिवासी वोटर. 2014, 2019 और कई विधानसभा चुनाों में ज़्यादातर आदिवासी सीटें बीजेपी के खाते में गईं. आदिवासी वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए 10 सालों में मोदी सरकार ने उठाए कई कदम. अब कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में किए 6 बड़े एलान कर दिए है. अब देखना ये होगा की इस लोक सभा चुनाव में BJP के पाले में कितनी सीटें गिरेंगी