हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए बीजेपी ने यहां जनआशीर्वाद रैली की. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे. रैली से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक रैली में कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तब तक संभव नहीं है जब तक वह आतंकवाद को सहयोग देना एवं उसको बढ़ावा देना बंद नहीं करता है. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में रैली में अपनी ही कांग्रेस पार्टी से नाराज़ दिखे. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब पहले वाली नहीं रही और वह भटक गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कुछ भटकी है. हमने देशहित में इस फ़ैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ''जहां तक सवाल देशभक्ति का है तो मैं किसी से भी समझौता नहीं करूंगा.''