कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई (Fight Against Coronavirus) में देश भर से केंद्र की ओर से PM Cares Fund में जुटाए गए फंड को NDRF (National Disaster Responsive Fund) में बदले जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मंगलवार को याचिका के पक्ष में फैसला देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ के फंड में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसके बाद ही केंद्र की मोदी सरकार के कई नेता विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला बोला है.