बीजेपी देशभर में संविधान गौरव अभियान (BJP Samvidhan Gaurav Abhiyan) चलाने जा रही है. इसे अनुसूचित जाति वर्ग तक ख़ासतौर से पहुंचने की पहल माना जा रहा है. बीजेपी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक पूरे देश में अभियान चलाने जा रही है. इस दौरान प्रदेशों की राजधानियों और प्रमुख शहरों में पचास गोष्ठियों का आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता इन गोष्ठियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी का एससी मोर्चा सभी ज़िलों में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' पर गोष्ठी करेगा.