लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की एक और झांकी जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल सकती है. एक-दूसरे के कट्टर दुश्मनों के बीजेपी के खिलाफ साथ आने का जो सिलसिला उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ वह अब जम्मू-कश्मीर पहुंचता दिख रहा है. जो बात कल तक सोची नहीं जा सकती थी, आज उस पर चर्चा शुरू हो गई है. वो है राज्य की राजनीति में एक-दूसरे के कट्टर विरोधी नेशनल कान्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती के साथ आने की बात. राज्य में राज्यपाल शासन अगले महीने समाप्त हो रहा है. इससे पहले सरकार बनने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने बातचीत की कमान संभाली है. वे उमर अब्दुल्ला से मिल लिए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पीडीपी और एनसी साथ आएंगी.