25 दिन, 19 राज्य और 68 रैलियां. ये है पहले तीन चरण के मतदान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों का हिसाब. जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश. देश के हर कोने में पीएम मोदी ने इस दौरान रैलियां की हैं. इन रैलियों को लेकर बीजेपी की रणनीति भी साफ दिखती है. उन राज्यों या इलाकों को खासतौर से चुना गया जहां बीजेपी या तो परंपरागत रूप से कमजोर है या फिर पिछले लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. यह कहा जा रहा है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में होने वाले अपने संभावित नुकसान की भरपाई के लिए पूर्वी राज्यों में जोर लगा रही है. पीएम की रैलियों से यह बात साफ होती है.