बीजेपी की बाइक ब्रिगेड! गोरखपुर के पास खड़ी हैं कमल के स्टीकर वाली 248 बाइक

  • 2:35
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2016
नोटबंदी के बाद जहां पूरे देश में कैश की कमी का आलम हो, राजनीतिक दल एक दूसरे पर कालेधन रखने का आरोप लगा रहे हों, वैसे माहौल में अगर आपको कहीं ढाई सौ मोटरबाइक दिखे, जिसके बारे में उस पार्टी से भी कोई कुछ बोलने बताने वाला नहीं हो जिसके स्टीकर लगे हों. तो अंदाजा लगा सकते हैं कितने सवाल उठेंगे. गोरखपुर के पास हाइवे के किनारे शहर और जंगल के बीच एक जगह करीब ढाई सौ बाइकें रखी गई हैं जिनमें से करीब दो सौ बीजेपी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं.

संबंधित वीडियो