भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को जबकि पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को मैदान में उतारा है. पश्चिम बंगाल से पहली बार राज्यसभा सीट जीतेगी बीजेपी. अनंत महाराज, जिनको बीजेपी अपना उम्मीदवार बनाया है, राजवंशी समुदाय के नेता हैं और ग्रेट कूचबिहार आंदोलन के प्रमुख भी रहे हैं.