नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर पूरे देश में तीखा विरोध झेल रही मोदी सरकार और बीजेपी ने बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान चलाया है ताकि इन कदमों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रचार अभियान का मुकाबला किया जा सके. शुरुआत खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने की है जिन्होंने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में #IndiaSupportsCAA शुरू किया. उन्होंने लिखा कि #IndiaSupportsCAA क्योंकि सीएए प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देता है और किसी की नागरिकता लेता नहीं है। नमो ऐप पर इसके बारे में जानकारी लीजिए और इसे शेयर कर सीएए के लिए अपना समर्थन जताइए. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने सीएए के समर्थन में सद्गुरु जग्गी वासुदेव का बयान भी जारी किया.