BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल पर NDTV से बातचीत में कहा, "देश के अस्पतालों में आज जो संकट खड़ा हुआ है, उसके लिए (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी ज़िम्मेदार हैं... उन्होंने बंगाल में इस मुद्दे को मिसमैनेज किया...". हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट और ऐसी बनी परिस्थिति में सेंट्रल एक्ट फ़ॉर वायलेंस अगेंस्ट डॉक्टर्स लाया जाये.