बीजेपी विधायक के बेटे की दबंगई

  • 1:20
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2018
मथुरा की बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश की मौजूदगी में उके बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. टोल प्लाज़ा के वीआईपी लेन से एक गाड़ी निकल रही थी तभी उनके ड्राइवर ने उसके पीछे ही तेज़ रफ़्तार में गाड़ी निकाल दी. इससे टोल का बूम बैरियर विधायक की गाड़ी पर गिर गया. इससे गुस्साए विधायक के बेटे और समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान काफी समय तक टोल की दूसरी लाइन भी फ़्री करा दिया. ये पूरी घटना CCTV में क़ैद हो गई है.

संबंधित वीडियो