कर्नाटक: BJP MLA का बेटा घूस लेते गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

  • 3:22
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2023

रिश्वत लेते पकड़े गए कर्नाटक के भाजपा विधायक के एक नौकरशाह बेटे के घर की तलाशी के बाद लगभग 8 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. मदल विरुपक्षप्पा राज्य के स्वामित्व वाली कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष हैं. यह प्रसिद्ध मैसूर सैंडल साबुन बनाती है. उनका बेटा बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार हैं.