पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित रुप से उनकी कार में तोड़-फोड़ करने और पुलिस पर शांति पूर्ण प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी 24 परगना में श्यामनगर रेलवे स्टेशन के पास उनकी कार में तोड़फोड़ की और पुलिस ने उन पर कार्यकर्ताओं पर बिना वजह लाठियां चलाई. इस लाठीचार्ज में अर्जुन सिंह का सिर फूट गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.