पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता विधानसभा चुनाव और चुनाव के बाद अपनाई गई रणनीति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे हैं. खास तौर पर दूसरे राज्यों के नेताओं की राज्य में तैनाती के फैसले से कई नेता नाराज हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 में 18 सीटें जीतने वाले स्थानीय नेताओं पर भरोसा न करना पार्टी की गलती थी. इसी बीच मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं.