BJP Leader Dilip Ghosh Wedding: बीजेपी के नेता और बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं..उनकी शादी चर्चाओं में इसलिए बनी हुई है क्योंकि वो 61 साल की उम्र में दूल्हे बन रहे हैं..लेकिन आखिर उनकी दुल्हन कौन है, कौन है जिसके साथ वो जीवन भर का सफर तय करने वाले हैं..तो उनकी दुल्हनिया का नाम है रिंकू मजूमदार और उनकी उम्र है 50 साल..बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों शादी करने वाले हैं..उनकी शादी का ये ईवेंट काफी प्राइवेट रहने वाला है, जिसमें केवल उनके परिवार और करीबी लोगों की ही मौजूदगी रहने वाली है..