मुज़फ़्फ़रपुर कांड में बिहार सरकार की मंत्री और जेडीयू नेता मंजू वर्मा के पति का नाम सामने आने के मामले में अब बीजेपी दो धड़ों में बंटी नज़र आ रही है. कल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने कहा था कि CBI की जांच पूरी होने तक मंजू वर्मा को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. विपक्ष के ताबड़तोड़ हमले के बीच सीपी ठाकुर के इस बयान ने नीतीश सरकार पर दबाव और बढ़ा दिया. लेकिन डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि मंजू वर्मा पर कोई आरोप नहीं है. बीजेपी उनके साथ खड़ी है. सुशील मोदी के इस बयान से जेडीयू ने राहत की सांस ली होगी.