NDTV Khabar

मिशन 2019: मौजूदा हालात से BJP चिंतित

 Share

एससी/एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में भारत बंद के दौरान कई राज्यों में जमकर हिंसा हुई है. ताजा खबरों के मुताबिक इनमें मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है. सबसे ज्यादा हिंसा मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, मुरैना और देवास में हुई. वहां 5 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में मेरठ, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़ और फिरोजाबाद में हिंसक प्रदर्शन हुए. राजस्थान में अलवर और सीकर से हिंसा की खबरें हैं. अनुसूचित जाति के कुछ संगठनों के भारत बंद और उसके बाद हुई हिंसा ने बीजेपी और संघ परिवार को चौकन्ना कर दिया है. उन्हें यह एहसास है कि जिस तरह 2014 के लोक सभा चुनाव में बड़े पैमाने पर अनुसूचित वर्ग के वोट बीजेपी के साथ आए, अब विपक्षी पार्टियां उन्हें बीजेपी के पाले से निकालने की कोशिश कर रही हैं. यह सब 2019 के लोक सभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com