बंगले के रिनोवेशन पर करोड़ों ख़र्च का आरोप लगाते हुए बीजेपी कर रही है प्रदर्शन

  • 4:39
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन जारी है. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल के सरकारी बंगले के सुंदरीकरण पर करीब पैंतालीस करोड़ रुपये खर्च किए गए. भाजपा ने नैतिकता के आधार पर केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है. बीजेपी का कहना है कि जब दिल्ली और पूरा देश कोविड महामारी की चपेट में था तब इतनी बड़ी रकम खर्च कर केजरीवाल शीशमहल की खूबसूरती बढ़ा रहे थे. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी के सिर की टोपी, मफलर और मुखौटा सब चल गया है. बंगला चमकाते चमकाते सिर की छत भी चली गई है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का राजरोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है.

संबंधित वीडियो