दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने भले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन कई सीटों पर अपने चहेते नेताओं का टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. यही वजह है कि कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जताने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंज रहे हैं. बता दें कि बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही कुछ सीटों को छोड़ बाकी पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.