दिल्ली की शक्तियां छीने जाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए आप सरकार ने केंद्र के GNCTD ऐक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने कहा कि ये ऐक्ट (Government National Capital Territory of Delhi Amendment Bill 2021) है. ने कहा कि विधेयक में लिखा है कि दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी (LG) होगा. इसमें लिखा है कि चुनी हुई सरकार को हर फैसले की फ़ाइल LG को भेजनी होगी. इसका मतलब चुनाव, मुख्यमंत्री, मंत्री का कोई मतलब नहीं रह गया. ये तानाशाही भरा तरीका है.चुनी हुई सरकार को हर फैसले की मंजूरी लेनी होगी, तो फिर चुनी हुई सरकार और चुनाव का ढोंग क्यों?