महाराष्ट्र के जामनेर तालुका में दो नाबालिग बच्चों की पिटाई वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र बाल आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा और 10 दिनों में इस मामले में जवाब मांगा है. बाल न्याय अधिनियम के अनुसार किसी भी पीड़ित नाबालिग की तस्वीर, वीडियो या नाम को जाहिर नहीं किया जा सकता है. ट्विटर पर वीडियो शेयर करने के कारण राहुल गांधी को नोटिस दिया गया है. राहुल गांधी के साथ ही ट्विटर को भी नोटिस भेजा गया है.