उत्तराखंड और नागालैंड के विधानसभा में बीजेपी को जीत मिली है. उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी विपक्षी एकता की तस्वीर नज़र आ रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा का गठबंधन मैदान में था. इस गठबंधन ने गोमिया में बीजेपी को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया. सिल्ली में बीजेपी ने उम्मीदवार ही नहीं उतारा वहां पर जे एम एम ने आजसू को हरा दिया. 2017 के लिटीपाड़ा उपचुनाव में भी बीजेपी हारी थी. कांग्रेस कर्नाटक में एक सीट जीत कर 80 पर पहुंच गई है.