भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी (BJP LIST) की. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बाद बीजेपी ने पार्टी के एक और बड़े नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ ईस्ट (Mumbai North East Seat) से भाजपा के मौजूदा सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की जगह मनोज कोटक (Manoj Kotak) को मैदान में उतारा है. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने किरीट के नाम का विरोध किया था. किरीट सोमैया मुंबई बीजेपी के पुराने नेता हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरीट सोमैया के मामले में पार्टी के भीतर से आवाजें उठीं थी. उनकी जगह मनोज कोटक को उतारा गया है वह बीजेपी की तरफ से मुंबई के कॉरपोरेटर हैं. वह एक जाना-माना चेहरा हैं और युवा हैं. 65 साल के किरीट सौमेया मुंबई नॉर्थ ईस्ट से दो बार के सांसद हैं.