मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यूपी सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर ओवैसी के सहयोग से फिर योगी की सरकार बनी तो हम यूपी छोड़ देंगे. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि शायर को दूसरे राज्य में घर ढूंढ लेना चाहिए क्योंकि 2022 में फिर से योगी ही आएंगे.