बीजेपी ने जांच के दायरे में आने वाली कंपनियों से की 'चंदा वसूली' - कांग्रेस

  • 5:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2024
कांग्रेस ने बीजेपी पर चंदा वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि BJP को उन कंपनियों ने अचानक से चंदा दिया है, जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों जैसे ED, CBI और Income Tax आदि की जांच चल रही है. Congress नेताओं ने इसे Quid Pro Quo यानि अपने फायदे के लिए वसूली करने का तरीका बताया और मामले की जांच की मांग की. 

संबंधित वीडियो