गुजरात विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक इस समय दिल्ली में चल रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात बीजेपी के नेताओं के साथ कई वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं. पहले दौर के मतदान के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है.
बीजेपी उम्मीदवार चयन में जातिगत समीकरणों, छवि, और जीतने की संभावना का खास ध्यान रखेगी.