आगरा ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य ने कहा कि चुनाव को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीजेपी ने आगरा में 9 सीटें जीती थीं, इस बार भी हम नौ की नौ सीटें जीतेंगे. उन्होंने अपनी राजनीतिक चुनौतियों को लेकर के कहा कि किसी भी युद्ध में चुनौती होती हैं, उनका सामना करना चाहिए.