केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले, भारत में इंसानों के बीच बर्ड फ्लू फैलने की संभावना नहीं

  • 3:14
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2021
पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan On Bird Flu) ने NDTV से बातचीत में कहा है कि भारत में इंसानों के बीच बर्ड फ्लू के संक्रमण (Bird Flu Human Transmission) की संभावना नहीं है, अभी तक 4 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं, वे स्थानीय स्तर के हैं. इंसानों के बीच फैलना भारत में संभव नहीं है क्योंकि देश में अंडे या अन्य पोल्ट्री उत्पाद उबालकर या अच्छे से पकाकर खाए जाते हैं. दिल्ली में बर्ड फ्लू से निपटने के लिए दिल्ली में 11 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. दिल्ली में बर्ड फ्लू से मुक्त इलाकों और मंडियों से ही पोल्ट्री की सप्लाई की अनुमति दी जाए.राजधानी से करीब 100 सैंपल इकट्ठा किए गए हैं. इन्हें जांच के लिए भेजा गया है.