1.5 करोड़ की कार में बाइक सवार ने मारी टक्कर तो एचडी देवेगौड़ा की बहू हुईं नाराज | Read

  • 1:40
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2023

कर्नाटक के उडिपी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ( (HD Deve Gowda) की बहू भवानी रेवन्ना को एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि जाओ और बस के नीचे आकर मर जाओ. जानकारी के अनुसार यह वीडियो शुक्रवार का है जब रेवन्ना बेंगलुरु से लगभग 400 किमी दूर उडिपी में अपने गृहनगर सालिग्राम में यात्रा कर रही थीं, तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार टोयोटा वेलफायर को टक्कर मार दी. अपनी मंहगी गाड़ी में टक्कर लगने से भवानी रेवन्ना बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने बाइक सवार शख्स को जमकर खरी खोटी सुना दी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस घटना के दौरान किसकी गलती थी. 

संबंधित वीडियो