Bijapur News: Chhattisgarh में Bijapur के एक Village में 78 साल बाद आई Electricity

  • 1:12
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

Bijapur Electricity News: आजादी के 78 साल के बाद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एक गाँव में बिजली पहुँची है। राज्य के सुदूर इलाके में बसा छुटवाही नाम का यह गाँव एक साल पहले तक नक्सलियों के कब्जे में था। यहाँ गुरुवार (28 नवंबर 2024) को पहली बार बिजली पहुँची। इस गाँव तक सड़क भी नहीं है। सरकार ने अगले साल तक यहाँ सड़क बनाने की योजना बनाई है। #chhattisgarh #Bijapur #Electricity

संबंधित वीडियो