SIR Controversy: बिहार चुनाव 2025 से पहले बड़ा अपडेट: चुनाव आयोग ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 7.42 करोड़ पात्र मतदाता हैं। 18 लाख नए वोटर जोड़े गए (जिनमें 14 लाख 18-19 साल के युवा), लेकिन 68 लाख नाम कटे। NDA के 'घुसपैठिए' दावे पर झटका- 99% डिलीशन्स मौत, माइग्रेशन, डुप्लीकेट या दस्तावेज समस्या से, कोई घुसपैठिया (इनफिल्ट्रेटर) नहीं मिला। सीमांचल (मुस्लिम बहुल, जहां NDA मजबूत) में 7.7% डिलीशन और सिर्फ 2.4% ऐडिशन (राज्य औसत 2.3%), किशनगंज में 1.19L, पूर्णिया 1.90L नाम कटे। वहीं मगध (महागठबंधन का गढ़) में सिर्फ 7% डिलीशन लेकिन 2.6% ऐडिशन- पटना में 2.31L कटे लेकिन 1.63L जुड़े