बिहार की नीतीश सरकार ने ग्रामीण इलाक़ों में टीकाकरण तेज़ करने के लिए वैक्सीन एक्सप्रेस गांव और टोलों तक तो पहुंचा दिया, लेकिन गांवों में लोग तरह-तरह के बेसिर-पैर के बहाने बनाकर टीका नहीं लगवा रहे। सहरसा ज़िले के ग्रामीण इलाक़े में बहुत कम लोग टीका लगवा रहे हैं.लोगों के बहाने भी अजीब हैं, कोई कहता है टीका लगने से बीमार पड़ जाएंगे या इसके बाद मौत हो जाती है, या फिर टीका लेने से शरीर शिथिल हो जाता है, लोग नपुंसक हो जाने तक के बहाने बना रहे हैं.