Bihar Elections 2025: NDTV के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह "अधिकार यात्रा" युवाओं, गरीबों और मजदूरों की आवाज है, और इसका मकसद बिहार में निवेश लाना, पलायन रोकना और नौजवानों को रोजगार देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव नहीं लड़ेगा और सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द ही की जाएगी। तेजस्वी ने यह भी कहा कि ओवैसी का कोई फोन उन्हें या लालू प्रसाद यादव को नहीं आया है और न ही ऐसा कोई संपर्क हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी को "इरादों का मजबूत व्यक्ति" बताया और प्रियंका गांधी की राजनीतिक समझ की तारीफ की।