Bihar Politics: बिहार अधिकार यात्रा के समापन के दिन शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ गालियां सुनाई दीं. महुआ में तेजस्वी यादव की सभा के दौरान मंच के नीचे से पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द सुनाई दिए. मंच के सामने समर्थकों की भीड़ में से पीएम मोदी को गालियां दी गईं. इसको लेकर बीजेपी ने घोर आपत्ति जताई है. बीजेपी ने तेजस्वी की पार्टी को गालीबाज आरजेडी कहा और इसे लोकतंत्र का घोर अपमान बताया है. वहीं आरजेडी की ओर से इस घटना पर सफाई भी सामने आई है. आरजेडी का कहना है कि वीडियो में छेड़-छाड़ कर पेश किया गया है.