Bihar Cabinet Expansion: बिहार की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने मंत्रिमंडल विस्तार करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. चर्चा है कि इस बार नीतीश मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जिसमें भारतीय जनता पार्ट का दबदबा दिखाई दे सकता है. इस विस्तार को विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश एनडीए की तरफ से हो सकती है. संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल , जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा के मंत्री बनने की चर्चा है.