Bihar Assembly Elections 2025: छवियों के त्रिकोण में असदुद्दीन ओवैसी का राजनीतिक व्यक्तित्व बंधा है। उनकी एक पहचान मुस्लिमपरस्त की है तो दूसरी पहचान राष्ट्रवादी नेता की है जिसके लिए मुल्क की हिफाजत सबसे अहम है। तो तीसरी पहचान विपक्ष के उन आरोपों से निकलती है कि ओवैसी बीजेपी के ढंके छुपे दोस्त हैं। आज ये तीनों छवियां बिहार चुनाव के साए में ओवैसी का इम्तिहान ले रही हैं कि बिहार का बाजीगर वे हैं कि नहीं।