Bihar Elections: लोक जनशक्ति (Ram Vilas) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) के सुर इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं. ऐसा लग नहीं रहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं, क्योंकि कौन नेता अपने ही गठबंधन की सरकार पर सवाल उठता है? बिहार चुनाव की हलचल के बीच चिराग पासवान एक नहीं कई बार राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं. चिराग पासवान के सवालों पर सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेता भी हैरान हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि चिराग पासवान बिहार चुनाव से पहले अपने ही गठबंधन की सरकार को क्यों घेर रहे हैं? आखिर चिराग पासवान का बिहार प्लान क्या है?