बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने हसनगंज सीट से परचा भर दिया हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. बताते चले कि बिहार में कांग्रेस राजद और वामदल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास न कोई विचारधारा है न कोई नीति है.