बिहार में शिक्षकों की समस्या का नहीं दिख रहा है कोई समाधन…क्योंकि अभी थमा भी नही था पुराना घमासान ..उससे पहले ही केके पाठक ने सुना दिया है एक और फरमान…फरमान शिक्षकों को अब 6 बजे से पहले हीं स्कूल पहुंचने का…फरमान सुबह ठीक 6 बजे से चेतना सत्र के संचालन का …फरमान किसी भी हाल में तय वक्त पर दो बार विभाग को सेल्फी भेजने का…नहीं तो स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ हीं सभी शिक्षकों को अनुपस्थित मानकर सेलरी काट ली जाएगी.इस तरह बिहार का शिक्षा विभाग लगातार जारी किए जा रहा है आए दिन नए-नए फरमान जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों के शिक्षक हो रहे हैं बेहद परेशान.