पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. बिहार में गर्म हवा के थपेड़ों और लू से अब तक 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले औरंगाबाद में 27 और गया में 14 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का एलान किया है. साथ ही पूरे बिहार में लू से बचने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के भी निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लू से बीमार हुए लोगों को तुरंत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं. वहीं आज मुज़फ़्फ़रपुर जाने के लिए पटना पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लू से हुई मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की ज़रूरत है.