Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम, नदियों का रौद्र रूप, बह गए कई घर

  • 3:21
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2024

Bihar Flood: नेपाल में बीते तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है... भारी बारिश की वजह से से वहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. भारी बारिश के दौरान कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. अलग अलग हादसों में नेपाल में 112 लोगों की मौत हुई है. वहीं अभी करीब 70 लोग लापता हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. काठमांडू में 1970 के बाद कल सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. इस साल बाढ़ की विभीषिक इतनी भयावह है कि यहां का टिकाभैरब का मंदिर और बैतरणीधाम बह गया. वहीं दर्जनों घर टूट गए हैं. नेपाल के दर्जनों पुल भी बह गए है.

संबंधित वीडियो