Bihar Exit Polls 2025: PK, Owaisi, Chirag... बिहार के X फैक्टर वाले नेताओं का नतीजा? |Syed Suhail

  • 22:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2025

Bihar Exit Polls 2025: PK, Owaisi, Chirag... बिहार के X फैक्टर वाले नेताओं का नतीजा? | Syed Suhail बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. अभी तक जारी की गई विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने राज्य में NDA को स्पष्ट बहुमत से आगे जाने की बात कही है. एग्जिट पोल की मानें तो राज्य में नीतीश और मोदी की जोड़ी हिट है. एनडीए फिर से सत्ता में आ रही है. खास बात यह है कि कुछ सर्वे एजेंसियों में यह भी दावा किया गया है कि नीतीश की पार्टी JDU बीजेपी से भी आगे निकल सकती है. लेकिन एग्जिट पोल में बिहार चुनाव के एक्स फैक्टर कहे जा रहे दो नेताओं को निराशा हाथ लगी है. हालांकि तीसरे एक्स फैक्टर के लिए बल्ले-बल्ले जैसी बात गई है. 

संबंधित वीडियो